Top 10 upcoming smartphones Launching in September 2019

Top 10 upcoming smartphones Launching in September 2019. Vivo Z2 Pro, Oneplus 7T Pro, Redmi Note 8 Pro, Realme XT, Mate 30

September के महीने में अगर देखा जाए तो मोबाइल market में smartphones की बारिश होने वाली है. In other words हम कह सकते है कि हर company अपना market बनाने के लिए एक मॉडल लांच ज़रूर कर रही है. इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने जा रहे है.

इसमे हम 10 upcoming smartphones के बारे में बात करेंगे:-

  1. Vivo Z2 Pro / Vivo Z1X Pro
  2. Honor 9x Series
  3. Redmi Note 8 Pro
  4. Realme XT
  5. Oneplus 7T & Oneplus 7T Pro
  6. Vivo Z5
  7. Iphone 11 Series
  8. Nokia 6.2, Nokia 7.2 & Nokia 8.2
  9. Huawei Mate 30 Series
  10. Oppo Reno 2 Series

Vivo Z2 Pro / Vivo Z1X Pro:-

Top 10 upcoming smartphones Launching in September 2019
Top 10 upcoming smartphones Launching in September 2019

Vivo Z2 Pro market में Vivo Z1 x का successor बन कर आने वाला है. In Addition, इस मोबाइल फ़ोन को Redmi Note 7 Pro, Realme 3 Pro & Realme 5Pro को भी टक्कर देना है, In other words, कस्टमर्स का भी इस पर ज्यादा ध्यान है, अभी तक ये पता लग रहा है की इसमे भी कंपनी 48 MP का Primary कैमरा देगी, For Instance, इसमे ट्रिपल कैमरा setup होगा.

इसका दूसरा कैमरा 8 MP का wide-Angle वाला होगा और तिसरा कैमरा 2MP का होगा Depth सेंसर वाला. इसका front कैमरा समे विवो Z1 Pro जैसे 32 MP का होगा.

Honor 9x Series:-

Honor ने हाल में ही चाइना में अपने 2 smartphone हॉनर 9X और हॉनर 9X Pro लांच किया है. So हम भी उम्मीद कर रहे है जल्दी ही ये दोनों मॉडल हमारे इंडिया में भी देखने को मिलेंगे. इसमे 6.59-इंच का OLED डिस्प्ले होगा जिसमे कोई notch नहीं रहेगा. इन दोनों ही smartphones में न्यू flagship Kirin 810 chipset पर based होंगे In addition,और ये 7nm पर कम करेंगे.

हॉनर 9X में dual कैमरा होगा जिसमे primary कैमरा 48 MP का होगा जबकि दूसरा कैमरा 2MP का होगा, In Addition, हॉनर 9X Pro में 8MP का अल्ट्रा wide एंगल sensor भी होगा.

इसमे 4000 MAh की बड़ी बैटरी होगी, जो फ़ास्ट चार्जर के साथ आयेंगे और इसमे 16 MP का front कैमरा होगा. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 15,000 होंगी.

Redmi Note 8 Pro:-

Redmi Note 8 के एक अच्छे upgrade के साथ आने की उम्मीद है. इसका design काफ़ी हद तक Note 7 Pro जैसा होगा. और इसमे Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन होगा.

इसमे snapdragon 665 वाला Processor होगा. In Addition, इसमे ट्रिपल कैमरा set up रहेगा. इसमे ये भी उम्मीद की जा रही है कि इसके बैक में कैमरा setup Redmi K20 Series जैसा होगा.

इसके front में डॉट notch आने की उम्मीद है, सैमसंग Note 10 सीरीज जिसे ही. ये device भी पहले चाइना में लांच होगा और इसकी कीमत 15,000 रूपए के आसपास होगी.

Realme XT:-

Realme XT दुनिया का पहला 64MP कैमरा वाला फ़ोन है. इसकी कीमत लगभग 20,000 होगी. ये Realme 5 जैसा है.

इसमे सैमसंग का sensor use किया गया है कैमरा की performance को improve करने के लिए. इसके अलावा इसमे Sony IMX586 का sensor भी लगा हुआ है. In other Words, worlds best camera sensor is here.

Oneplus 7T & Oneplus 7T Pro:-

Oneplus 7T और Oneplus 7T pro भी इस महीने के 26 तारीक को लांच होने वाला है. leaks के अनुसार इसमे snapdragon 855+ processor होगा. Therefore, ये अपने साथ एक नये design को लेकर आने वाला है.

Vivo Z5:-

विवो Z5 अपने साथ ट्रिपल कैमरा setup लेकर आएगा. इसमे primary कैमरा 48MP का होगा जबकि दूसरा कैमरा 8MP का होगा और तिसरा कैमरा 2MP वाला हॉग. Therefore, इसके front में 32MP वाला सेल्फी कैमरा होगा.

Above All, information has been collected by me from the Google and Other sources.

Related Posts

2 thoughts on “Top 10 upcoming smartphones Launching in September 2019

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *