Galaxy Note 10 Lite, Galaxy S10 Lite सैमसंग जल्दी होगा लांच

Galaxy Note 10 Lite Galaxy S10 Lite सैमसंग जल्दी होगा लांच

Galaxy Note 10 Lite, Galaxy S10 Lite सैमसंग जल्दी ही लांच कर सकता है

मार्केट को देखकर ऐसा लगता है कि सैमसंग जल्दी ही अपने दोनों फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोंस का Lite वर्जन लाने वाली है.  सैमसंग मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार मार्केट में गैलेक्सी S सीरीज का S10 लाइट और सैमसंग गैलेक्सी Note सीरीज से गैलेक्सी नोट 10 लाइट नाम से दो स्मार्टफोन आ सकते हैं. In Addition, आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि पहले से ही इन दोनों स्मार्टफोंस के अलग-अलग वर्जन मार्केट में उपलब्ध है. Therefore, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के मार्केट में पहले से ही 3 वर्जन उपलब्ध है जबकि गैलेक्सी S10 के दो वर्जन उपलब्ध हैं.

Galaxy Note 10 Lite, Galaxy S10 Lite सैमसंग जल्दी होगा लांच

मुख्य खबर

गैलेक्सी S10 का लाइट वर्जन भी जल्द ही मार्केट में आ सकता है.

गैलेक्सी नोट 10 लाइट आ सकता है मॉडल नंबर SM-N770F  होगा.

सैमसंग  गैलेक्सी S10 का लाइट

Company के एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S10 का आने वाला वर्जन सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट कहलाएगा.  इस फोन में सभी फ्लैगशिप वाले फीचर्स होंगे पर इसकी कीमत सैमसंग गैलेक्सी S10 से कुछ सस्ता होगा. इस फोन का मॉडल नंबर SM-G770F होगा.  और बताया जा रहा है कि इसके फीचर्स काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी A91 के जैसे होंगे. सैमसंग गैलेक्सी A91 के फीचर्स पहले से ही मार्केट में आ चुके हैं. Above All, में आपको स्नैप ड्रैगन 855 का प्रोसेसर 8GB RAM के साथ देखने को मिलेगा.

इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB हो सकती है. माना जा रहा है कि इसमें 3 कैमरे का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP  का होगा और बाकी कैमरे 12MP+5MP होंगे. In Other Words, इसमें बाकी सभी जरूरी सेंसर इस मोबाइल में मौजूद होंगे.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट

इसके दूसरे रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 का आने वाला वर्जन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के नाम से आएगा,  जिसकी कीमत नोट 10 से कम होगी. हालांकि इसके ज्यादा फीचर्स का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. Therefore, यह माना जा रहा है कि यह फोन SM-N770F मॉडल नंबर के साथ आ सकता है.  और यह स्मार्टफोन रेड और ब्लैक कलर में आ सकता है.

In Other Words, अभी तक अधिकारिक रूप से इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है तो यह भी हो सकता है कि यह स्मार्टफोन मार्केट में ना लांच हो.  जब तक कंपनी के तरफ से इस पर कोई अपडेट नहीं आता. तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *