Best laptop under 40000 Asus VivoBook X507UA-EJ859T

Best laptop under 40000 Asus VivoBook X507UA-EJ859T

Best laptop under 40000 Asus VivoBook X507UA-EJ859T

आज के समय में एक अच्छा लैपटॉप खरीदना हमारे लिए एक जंग जीतने जैसा होते जा रहा है.  क्योंकि लगभग हर कंपनी कोई ना कोई नया मॉडल हर महीने लॉन्च कर रही है जिसमें कुछ अलग Specifications और अलग फीचर्स होते हैं. इस वजह से कई बार हम जो लैपटॉप खरीदने जा रहे होते हैं. Therefore, वह आउट ऑफ स्टॉक होता है या फिर उसका कोई नया Version मार्केट में आ चुका होता है,  In Other Words, अगर आप चाहते हैं अच्छी कीमत पर अच्छा लैपटॉप लेना, या फिर उसके फीचर्स को पहले से ही जान लेना और समझ लेना, तो यह पोस्ट ध्यान से पढ़ें.

Best laptop under 40000 Asus VivoBook X507UA-EJ859T

Asus लैपटॉप एक बहुत ही बढ़िया option निकलकर हमारे सामने आता है,  यह दोनों ही तरफ से अच्छा है. In Other Words, हम इसके डिजाइन की बात करें या इसके फीचर्स और उसके अनुसार इसके कीमत की बात करें. यह लैपटॉप 40000 से नीचे की कीमत में और 15.6 इंच के डिस्प्ले के साथ एक बढ़िया विकल्प है.

यह तो हमने कर ली बात अपने  पहले प्लान की. पर कई बार यह होता है कि हमारे जेब के अनुसार हमारा पसंद किया गया प्रोडक्ट उसमें फिट नहीं आता. ऐसे में हमें दूसरा प्लेन भी सोच कर रखना चाहिए. In Addition, हम कौन-कौन से फीचर्स के साथ कंप्रोमाइज भी कर सकते हैं. 

Why Purchasing Laptop-

कोई भी लैपटॉप खरीदने से पहले आप यह जरूर सोचें कि यह लैपटॉप हम खरीद क्यों रहे हैं, और कितनी कीमत तक हम अदा कर सकते हैं. In Other Words, जब आपको यह पता होगा कि आप लैपटॉप खरीद क्यों रहे हैं, तो उसी के अनुसार आप फीचर भी ढूंढेंगे. इसमें आपको पहले से ही पता होगा कि आप को कम से कम कौन सा प्रोसेसर लेना है? कितनी जीबी रैम लेनी है? इंटरनल मेमोरी कितना होना चाहिए?  उसका डिस्प्ले और साइज क्या होना चाहिए?

इसके बाकी फीचर्स कुछ इस तरह से हैं-

  1. Processor – 8th Gen i5-8250U
  2. Display – 15.6 inches Full HD with Anti glare Technology
  3. RAM – 8Gb DDR-2400 Expandable upto 16GB
  4. Storage – 1TTB 5400 RPM HDD
  5. Ports – 6 connectivity Ports
  6. Graphics – Intel UHD Graphics 620

Amazon पर कीमत देखें

Asus लैपटॉप में 8th जेनरेशन का i5 8250  प्रोसेसर है, जिसकी Maximum क्लॉक स्पीड 3.4 GHz  तक चली जाती है. यह पूरी तरह से मल्टीटास्किंग और लैपटॉप के यूज पर डिपेंड करता है. 

लैपटॉप में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर हमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है.  यह फिंगरप्रिंट सेंसर 360 डिग्री रिकॉग्नाइजेशन फंक्शन के साथ आता है. For instance, जिससे इसकी accuracy बढ़ जाती है.  अगर दूसरे लैपटॉप के अकॉर्डिंग देखा जाए तो इसमें हमें स्विच ऑन करने के लिए लंबे चौड़े पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती. In Addition, सिर्फ Finger को स्कैन करके हम आसानी से Window में Login कर सकते हैं.

15.6  इंच का यह लैपटॉप 8.1 mm की thickness पर काम करता है. Asus सोनिक्मास्टर और असूस ऑडियो विजार्ड मिलकर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक बेहतरीन कॉन्बिनेशन बनाते हैं, Therefore, इसकी साउंड क्वालिटी एकदम आउटस्टैंडिंग हो जाती है. Asus के इस लैपटॉप में Ice-cool टेक्नोलॉजी भी है. Therefore, इस टेक्नोलॉजी की वजह से लैपटॉप का Temperature 36 डिग्री से ज्यादा नहीं जाएगा. इसके अलावा यह बहुत ही लाइटवेट और पोर्टेबल है.

इसमें लिथियम की स्टैंडर्ड बैटरी दी है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ है. Therefore, इसका 60 % बैटरी सिर्फ 49 मिनट मैं चार्ज हो जाता है.

 लैपटॉप में अच्छी बातें

  •  इंस्टॉल करने में आसान
  •  अच्छी बैटरी बैकअप
  • एक्सीलेंट बिल्ड क्वालिटी
  • फिंगरप्रिंट स्केनर
  • विंड हेलो सॉफ्टवेयर

 लैपटॉप में बुरी बातें

  •  आगे का VGA  कैमरा.

Above All, Features मिलाकर देखा जाए तो ₹40000 की कीमत में यह लैपटॉप अपनी बेहतरीन डिजाइन अच्छी परफॉर्मेंस और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *