latest news gopalganj bihar
गोपालगंज में बच्चें जान पर खेलकर स्कूल जाने को मज़बूर|आज हम बात करने जा रहे है उचका गाँव के प्रखंड व् गाँव सुकुलवा के सरकारी middle स्कूल की| यहाँ लगभग 295 विद्यार्थी पढ़ते है जिन में से लगभग 100 विद्यार्थी आस-पास के गाँव से आते है क्युकि वहां पर किसी स्कूल की वेवस्था नहीं है जिसमें वे पढ़ सकें|
अब सोचने वाली बात ये है की वे बच्चे स्कूल में आने के लिए ऐसे रास्ते से आने को मजबूर है जिसमे किसी भी पल जान जाने का खतरा बना रहता है. in addition, आने जाने के लिए वे किसी रास्ते का नहीं बल्कि रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल करते है| जिसपे सुपर फास्ट ट्रेन आती जाती रहती है|
सिर्फ बच्चे ही नहीं बड़े भी आने जाने के लिए उसी रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल करते है क्युकि वहाँ मौजूद नदी पर किसी भी तरह का पूल मौजूद नहीं है. For instance, एक पूल है जो वह से कुछ किलोमीटर दूर है, जिसके कारन लोग वहा नहीं जाते|
आने जाने के लिए इस रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल करने के कारण यहाँ जान जाने का डर हमेशा ही बना रहता है|
जिला शिक्षा अधिकारी का बयान
गोपालगंज में बच्चें जान पर खेल रहे है और जब इस विषय पर जिला गोपालगंज के शिक्षा विभाग के जिलाधिकारी से बात किया गया. तो उन्होंने कहा की हमारी टीम को ऐसे किसी भी स्कूल के बारें में कोई ख़बर नहीं है, पर अब सुचना मिली है. Therefore, हम जल्दी से जल्दी उन बच्चो के लिए उनके गाव में किसी स्कूल का बंदोबस करवाते है. या फिर उनको पास के किसी स्कूल में शिफ्ट करवा देते है|
परन्तु आपको बता दें की, Above all, ka कोई पक्का उपाय नहीं है क्युकि बड़े लोग भी तो आने जाने के लिए उसी रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल करते है. In other words, जरुरत है की सरकार भी इस मामले पर थोडा ध्यान दे और इसका कोई उपाय निकलें |
आगे भी इस तरह की खबरो के लिए हमारे website से जुडें|
latest news gopalganj bihar
One thought on “गोपालगंज में बच्चें जान पर खेलकर स्कूल जाने को मज़बूर (latest news gopalganj bihar)”