Realme X2 32 MP selfie camera Launched on 24th

Realme X2 32 MP selfie camera, चीनी स्मार्ट  फोन कंपनी Realme अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसमें Realme पहली बार 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है. माना जा रहा है कि यह डिवाइस सबसे पहले चाइना में 24 सितंबर को लांच किया जाएगा. रियल मी का यह स्मार्टफोन रियल मी X2 के नाम से मार्केट में आएगा. In addition, और भी बहुत कुछ है इसमे जो आप आगे पढेंगे.

Realme X2 32 MP selfie camera Launched on 24th
Realme X2 32 MP selfie camera Launched on 24th

Company ने चाइना की एक सोशल website पर X2 के फ्रंट और बैक डिजाइन की फोटो शेयर की है. इस पोस्ट से पता चलता है की इस डिवाइस के बैक में 64 मेगापिक्सल वाला कैमरा होगा. और इसके अलावा तीन कैमरे और होंगे यानी इसके बैंक में टोटल हमें चार कैमरे देखने को मिलेंगे. रियल मी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में बिल्कुल ऐसा ही एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था रियल मी XT के नाम से. Above All, इनफार्मेशन अगर ठीक हुई तो यह एक दमदार कैमरा फ़ोन होगा.

रिपोर्ट के अनुसार यह डिवाइस दो अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा 8 जीबी की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. Therefore, इसका छोटा वेरिएंट हो सकता है कि 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आए.

शेयर किए गए फोटो से यह भी पता चलता है कि यह फोन कम से कम दो कलर वेरिएंट में आएगा. रियल मी X2 में 6 पॉइंट 4 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले होगा. कंपनी ने इसमे एक और कमी पूरी कर दी है. In Other Words इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी संभावना है.

यह डिवाइस एंड्राइड 9.0  pie पर based होगा और इसमें कलर OS 6.0 कस्टम स्किन पर चलेगा.

कैमरा:-

इस रियल मी X2 मैं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. जबकि इसके बैक में 4 कैमरे का सेटअप होगा. जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. Above All, कैमरा मिल कर इस device को एक दमदार कैमरा फ़ोन बना रहे है.

डिस्प्ले:-

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले होगा. और इसके साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने की संभावना है. Therefore, इस बार कंपनी ने ये कमी भी पूरी कर दी.

वेरिएशन:-

अभी तक यह पता चल रहा है कि यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आएगा. जिसमें RAM 6GB और 8GB होगी, जबकि इसकी इंटरनल मेमोरी 64 जीबी और 128 जीबी होगी.

अब देखना यह है कि यह device इंडिया में कब तक आता है. ऐसे अपडेट के लिए वेबसाइट पर बने रहिये. In Other Words, आप यहाँ अपनी ईमेल दे कर हमारे वेबसाइट को subscribe कर सकते है.

To purchase Realme Buds 2 with Mic for Android Smartphones (Black) click here.

Related Posts

2 thoughts on “Realme X2 32 MP selfie camera Launched on 24th

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *