Reliance Jio Phone 3 की धिरे-धिरे एक-एक करके सभी leaks सामने आने लगी है. और इस से पता लग रहा है कि यह device कम पैसे में एक अच्छा विकल्प बनकर आम लोगों तक आने वाला है. उम्मीद किया जा रहा है कि इसमे 2GB का रेम, Mediatek का Processor, होगा.
Reliance Jio Phone 3 में rear side में 5MPका कैमरा होगा और front साइड में 2MP का कैमरा होगा. In Addition, इसमे 2800MAh की बड़ी बैटरी होने वाली है. इसमे 5 इंच का डिस्प्ले होगा. ऐसा माना जा रहा है कि यह device October 14, 2019(Unofficial) तक market में आ जाएगा.
Reliance Jio Phone 3 Android v8.1 (Oreo) Operating system पर काम करेगा. Therefore इसमे हमें कस्टम UI Android Go मिलेगा. इसमे dual 4G सिम स्लॉट मिलेगा जो 2G, 3G, और 4G नेटवर्क को support करेगा. अगर इसके price की बात करें तो बताया जा रहा है की इसकी कीमत लगभग 4,500 रूपए होगी.
बैटरी:-
इस फोन में 2800 MAh की बैत्ट्री होने वाली है, जो Li-ion कंपनी की होगी, क्युकि इसका डिस्प्ले सिर्फ 5 इंच का है, therefore हमें अच्छी बैत्ट्री बैकअप देखने को मिलेगी.
कैमरा:-
Jio फ़ोन 3 का primary कैमरा 5MPका होगा LED flash के साथ, इसमे 259*1944 pixels Digital Zoom के साथ होंगे. इसका front कैमरा 2MP का होगा.
Storage:-
यह फ़ोन अपने साथ 64 GB का internal Storage लेकर आएगा, और ये 128GB तक का memory कार्ड support करेगा, In other words, इस फ़ोन में स्टोरेज को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी.
Display:-
इस फ़ोन में 5 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा. जिसका screen Resolution HD (720*1280) और picture Density 294 ppi होगी. In Addition हमें एक अच्छे कैमरा के साथ साथ अच्छा डिस्प्ले भी मिल रहा है.
Performance:-
Reliance Jio Phone 3 में 2GB का RAM मिलने वाला है. इसमे Qual-core 1.4 GHz का processor होगा. और इसमे mediaTek का chipset होगा. Therefore, यह complete package एक बार फिर से market में धूम मचने वाला है. आप अपने सुझाव निचे कमेंट करके हमें ज़रूर बताये.
4 thoughts on “Reliance jio phone 3 price in india full specifications”